श्री श्याम खाटू वाले भजन
श्री श्याम खाटू वाले
बिगड़ी मेरी बनादो
तेरा दरबार लग रहा है
अब भंडार को लुटा दो
ऐसी अपार शक्ति , देखी नहीं है हमने
ऐसी सलोनी सूरत , देखी नहीं है हमने
मस्तक में जो मणि है , बस उसकी झलक दिखा दो
श्री श्याम खाटू वाले बिगड़ी मेरी बनादो
जिसका नहीं सहारा , उसके सहारे तुम हो
जिसका नहीं गुजरा , उसके गुजारे तुम हो
नईया सम्भालो बाबा , पतवार को उठा लो
श्री श्याम खाटू वाले बिगड़ी मेरी बनादो
अति है दर पे बाबा , दर्शन को दुनिया सारी
करदो मुराद पूरी , चरणों से अब लगा लो
श्री श्याम खाटू वाले बिगड़ी मेरी बनादो
श्री श्याम खाटू वाले
बिगड़ी मेरी बनादो
तेरा दरबार लग रहा है
अब भंडार को लुटा दो
Post a Comment