BHAJAN KUNJI

श्री श्याम खाटू वाले भजन shri shyam khatu vale bigdi meri banade bhajan lyrics

श्री श्याम खाटू वाले भजन



श्री श्याम खाटू वाले
बिगड़ी मेरी बनादो
तेरा दरबार लग रहा है
अब भंडार को लुटा दो
 

ऐसी अपार शक्ति , देखी नहीं है हमने
ऐसी सलोनी सूरत , देखी नहीं है हमने
मस्तक में जो मणि है , बस उसकी झलक दिखा दो
श्री श्याम खाटू वाले बिगड़ी मेरी बनादो

  
जिसका नहीं सहारा , उसके सहारे तुम हो
जिसका नहीं गुजरा , उसके गुजारे तुम हो
नईया सम्भालो बाबा , पतवार को उठा लो
श्री श्याम खाटू वाले बिगड़ी मेरी बनादो

 
 तुम सा नहीं है दानी , मुझसा कोई बिखारी
अति है दर पे बाबा , दर्शन को दुनिया सारी
 करदो मुराद पूरी , चरणों से अब लगा लो
श्री श्याम खाटू वाले बिगड़ी मेरी बनादो


श्री श्याम खाटू वाले
बिगड़ी मेरी बनादो
तेरा दरबार लग रहा है
अब भंडार को लुटा दो
 
 

Post a Comment

Previous Post Next Post