BHAJAN KUNJI

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा भजन लिरिक्स Damru Wala Baba Tumko Ana Hoga Bhajan Lyrics

श्रेणी


 डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,

डम डम डमरू बजाना होगा,

माँ गोरा संग गणपति जी को लाना होगा,

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा.....


सावन के महीने में हम कावड़ लेके आएंगे,
पावन गंगा जल से बाबा तुम को नेहलायेगे,
कावड़ियों को पार लगाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा.....

भांग धतूरा दूध बाबा तुम पे चढ़ायेगे,
केसरियां चन्दन से बाबा तिलक लगाएंगे,
भगतो का कष्ट मिटाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा.....

तू तो भोले दानी बाबा जग से निराला है,
हाथो में तिरशूल गले सरपो की माला है,
नंदियां पे चढ़ कर आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा.....

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,

डम डम डमरू बजाना होगा,

माँ गोरा संग गणपति जी को लाना होगा,

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा.....


Post a Comment

Previous Post Next Post