BHAJAN KUNJI

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना भजन Tin Baan Ke Dhari Tino Baan Chalao Na Lyrics

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना भजन



तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

अंधेरो की नगरी से कैसे मैं पार जाओ
श्याम अब लेने आजा हौसला हार ना जाऊ
श्याम आजा श्याम आजा श्याम आजा
तीन बाण के धारी तीनो...............

तूफानों में घर लिया मुझे अब राह नजर ना आवे
तुम बिन कौन जो मेरी ब्याह पकड़ ले जावे
भटक रहा राहो में बाबा पार लगाओ ना
तीन बाण के धारी तीनो............

किसको रिश्ते गिनवाऊँ किसे जात बताऊँ मैं
क्या क्या जखम दिए जग ने किसे बताऊँ मैं
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा कष्ट मिटाओ ना
तीन बाण के धारी तीनो..........

अंजनी नगरी में सब अनजाने लगते है
हम तो तेरी याद रो रो राते जागते है
बेहटा इन आँखों से बाबा नीर थमाओ ना
तीन बाण के धारी तीनो...............

कृष्णा को जिसने दान दिया उस दानी के आगे
हमने सुना तेरी नाम लिए से संकट सब भागे
छोटू की विपदा को बाबा आग लगाओ ना
तीन बाण के धारी तीनो............

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना
हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे मेरी हार हराओ ना
हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे मेरी हार हराओ ना


Post a Comment

Previous Post Next Post