क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है भजन
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है....
मेरी ये जीवन गाड़ी
मेरी ये जीवन गाड़ी भोले चलाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…
जब जब मुझको पड़ती है दरकार,
शिव हमेशा रहता है तैयार,
शिव मुझको पर किया उपकार,
शिव ही मेरे जीवन का आधार,
हरदम ये मुझपर अपना प्यार लूटाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…
दुख के बादल जब जब मंडराते,
शिव नाम लेते ही छँट जाते,
बाल भी बांका वो ना कर पाते,
कभी दोबारा नज़र नही आते,
बाल भी बांका वो ना कर पाते,
कभी दोबारा नज़र नही आते,
संकट आने से पहले,
संकट आने से पहले भोला आता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…
जब जब मुझको पड़ती है दरकार,
शिव हमेशा रहता है तैयार,
शिव मुझको पर किया उपकार,
शिव ही मेरे जीवन का आधार,
हरदम ये मुझपर अपना प्यार लूटाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…
ख के बादल जब जब मंडराते,
शिव नाम लेते ही छँट जाते,
बाल भी बांका वो ना कर पाते,
कभी दोबारा नज़र नही आते,
बाल भी बांका वो ना करदु पाते,
कभी दोबारा नज़र नही आते,
संकट आने से पहले,
संकट आने से पहले भोला आता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…
मेरी ये जीवन गाड़ी
मेरी ये जीवन गाड़ी भोले चलाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो भोलेनाथ से नाता है…
Post a Comment